महिला पटवारी की मानवीयता से बची सर्पदंश की शिकार युवती की जान
झाड़-फूंक करा रहे थे परिजन, पटवारी स्वयं की गाड़ी से लेकर पहुंची जिला अस्पताल

sagarvani.com 9425172417
सागर। जिले में पदस्थ एक महिला पटवारी की मानवीयता के कारण सर्पदंश की शिकार एक युवती की जान बच गई। शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के आबचंद गांव की पटवारी माधुरी सैनी की ड्यूटी देेवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सानौधा में लगी थी। तभी उन्होंने गांव की एक अन्य युवती, जो सर्वेयर का काम कर रही है। उसका फोन आया। उसने बताया कि गांव में रहने वाली युवती प्रियंका अहिरवार उम्र 22 वर्ष को सांप ने डस लिया है। गांव वाले उसे बचाने की कोशिश में किसी झाड़-फूंक वाले के पास ले गए हैं।
पटवारी सैनी तुरंत ही युवती से कहा कि वह सर्पदंश की शिकार युवती के परिजन से बोले कि समय खराब नहीं करे। झाड़-फूंक के चक्कर में युवती की जान जा सकती है। उसे अस्पताल लेकर आए। युवती ने बताया कि प्रियंक के परिजन साधनहीन हैं। वह उसे जल्दी अस्पताल नहीं जा सकते। तब माधुरी ने कहा, वह इस युवती के प्राणों की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार है और अपने इंचार्ज ऑफिसर को सूचना दे स्वयं का वाहन लेकर ड्यूटी स्थल से आबचंद के लिए रवाना हो गई।

गनीमत थी कि युवती पर सांप के जहर का ज्यादा असर नहीं हुआ था। वह होश-हवास में थी। इसके बाद माधुरी ने अपने भाई स्वदेश सैनी से बात की। जो एक मीडिया संस्थान में सिस्टम एंड नेटवर्किंग इंचार्ज हैं। उन्होंने अपने पुराने परिचित एक पत्रकार को पूरा घटनाक्रम बताते हुए चिकित्सकीय व्यवस्था संबंधी मदद मांगी। इस बीच माधुरी इस युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गई। पत्रकार द्वारा पूर्व में ही सूचित कर दिए जाने के कारण आरएमओ डॉ. अभिषेक ठाकुर ओपीडी में पहले ही पहुंच गए थे। तुरंत युवती का उपचार शुरु किया गया। करीब दो घंटे बाद डॉक्टरों ने बताया कि उस युवती की जान खतरे से बाहर है। 
13/10/204



