देवरी विधायक पटैरिया का इस्तीफा, सर्पदंश से मौत के मामले में पुलिस- डॉक्टर की कार्यप्रणाली से थे नाराज
बोले, जब सत्ताधारी विधायक की नहीं सुनी जा रही तो आम जनता की क्या सुनी जाएगी

sagarvani.com9425172417
सागर। देवरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी कर पद से इस्तीफा दे दिया। ये घटनाक्रम गुरुवार रात करीब 10. 30 बजे का है।उनका कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक की ही सुनवाई नहीं हो रही तो फिर जनता की बात क्या सुनी जाएगी। मामला दरअसल पुलिस और एक डॉक्टर की कथित मनमानी व रिश्वत मांगने से जुड़ा है। सागरवाणी से चर्चा में विधायक पटैरिया ने बताया कि मेरे विस क्षेत्र के मेढकी गांव के वयोवृद्घ धनसींग यादव की पिछले दिनों सांप के डसने से मौत हो गई थी। परिजनों ने इस बारे में केसली थाने में एफआईआर कराना चाही तो टीआई अजय कुमार बैगा ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। इसके बाद धनसींग का पीएम करा दिया गया।
पटैरिया के अनुसार मृतक का पोता रोहित यादव जब पीएम रिपोर्ट लेने गया तो उसे बैरंग लौटा दिया गया। रोहित का कहना था कि पीएम करने वाले डॉक्टर दीपक दुबे ने राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता राशि 4 लाख रुपए की 10 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में मांगी थी। मैंने यह राशि नहीं दी तो वह पीएम रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। विधायक पटैरिया ने कहा कि मैंने रोहित को आरटीआई के तहत आवेदन लगाने को कहा तो डॉक्टर दुबे ने पीएम रिपोर्ट दे दी। लेकिन उसमें मौत का कारण सर्पदंश नहीं होना लिख दिया। इसके अलावा मृतक के सेम्पल जांच में भी लापरवाही बरती गई। मैं क्षेत्र का विधायक होने के नाते केसली थाने में उक्त डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो पुलिस ने इंकार कर दिया कहा कि सरकारी अफसर के खिलाफ यूं ही रिपोर्ट नहीं लिखी जा सकती। इसी बात पर से मैंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। जिसकी चिट्ठी मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से मप्र विधानसभा के सचिव और अध्यक्ष को भेज दी है।
10/10/2024



