भैंसा बाइपास स्थित पेट्रोल पंप चोरी हुआ था ट्रक, तीन कर्मचारियों पर केस
एक और ट्रक गायब था, उधारी का मामला निकला

sagarvani.com9425172417
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के भैंसा बाइपास से एक ट्रक के गायब होने की खबर थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया था। चार दिन पहले अंबेडकर वार्ड निवासी धर्मेंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं ट्रक ड्राइवर हूं और ट्रक को महेश साहू दाल मिल वालों के भैंसा बाइपास स्थित बालाजी पेट्रोल पंप पर रोजाना पार्क करता था। बीते 4 अक्टूबर को मैं सुबह पंप पर पहुंचा तो ट्रक गायब था।
मैंने पंप के स्टाफ से सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। मुझे इन लोगों के व्यवहार पर संदेह है। पुलिस ने धर्मेंद्र के आवेदन पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। मंगलवार को पुलिस नेे इस मामले में खुलासा किया। जिसके अनुसार ट्रक को पंप पर काम करने वाले तीन युवक विकाससिंह, राकेश पटेल, आरिफ खान ने चोरी किया था। जिसे वह छतरपुर में बेचने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया। जमानती प्रकरण होने के कारण उन्हें पुलिस थाने से छोड़ दिया गया।
एक और ट्रक गायब होने का मामला सामने आया था
महेश साहू दाल मिल के एक अन्य पेट्रोल पंप से भी ट्रक गायब होने का मामला सामने आया था। देवेंद्र राजपूत नाम के शख्स ने बताया कि मेरा एक ट्रक साहू के पेट्रोल पंप पर खड़ा था।
जो अब गायब है। इस मामले में मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंतसिंह ने साहू को तलब किया। उन्होंने बताया कि राजपूत को मैं, कोरोनाकाल से उधारी मे डीजल दे रहा था। जब इन्होंने राशि चुकाने में आनाकानी की तो मैंने इनका ट्रक अपने पंप पर खड़ा करवा लिया। जिसे अन्यत्र पार्क कर दिया है। राजपूत उधारी चुका दे तो वह ट्रक लौटाने तैयार हैं। जवाब में राजपूत ने कहा कि साहू ट्रक रख लें और अपनी उधारी की रकम काटकर मुझे शेष राशि दे दें। दोनों के बीच राजीनामा होने के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया।
08/10/2024



