चर्चित

लुंगी-बनियान पर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग में शामिल हुए थे सीएमओ, चंद घंटे बाद सस्पेंड

कलेक्टर ले रहे थे नगरीय प्रशासन एव विकास विभाग की समीक्षा बैठक, अमर्यादित वेश-भूषा पर आपत्ति लेने पर डिविजनल कमिश्नर ने की कार्रवाई

sagarvani.com9425172417
सागर। जिले के एक नगर पंचायत अधिकारी को लुंगी-बनियान में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग में शामिल होना महंगा पड़ गया। उनकी इस हरकत के चंद घंटे बाद ही कलेक्टर दीपक आर्य की अनुशंसा पर संभागीय कमिश्नर डॉ. वीरेंद्रसिंह रावत ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। दरअसल सोमवार को कलेक्टोरेट में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में चल रहे जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। कलेक्टर आर्य की अध्यक्षता में इस वीसी में नगर निगम आयुक्त समेत जिले के सभी सीएमएओ शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक बिलहरा नगर परिषद के प्रभारी मुख्य अधिकारी राजेश खटीक कार्यालय के बजाए अपने निवास से इस वीसी में शामिल हुए। मीटिंग के दौरान कलेक्टर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान गया कि सीएमओ खटीक की वेश-भूषा शासकीय मीटिंग के लिहाज से अपेक्षित नहीं थी।
कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कमिश्नर को कार्रवाई के लिए लिखा
चर्चाओं के अनुसार कलेक्टर आर्य ने नपं अधिकारी खटीक को उनके ड्रेस-अप के लिए मौके पर ही टोका। इसके बाद उन्होंने इस अप्रत्याशित स्थिति के लिए नपं अधिकारी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए कमिश्नर डॉ. रावत को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। इस घटनाक्रम के चंद घंटे बाद ही कमिश्नर ने नपं अधिकारी राजेश खटीक को निलंबित कर दिया। यहांं बता दें कि यह तो वीसी का मामला था। नगर निगम समेत कतिपय नगर पालिका, परिषदों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी शासन द्वारा निर्धारित यूनिफार्म कोड का पालन नहीं करते हैं। अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी जींस और टी-शर्ट में कार्यालय में मिल जाते हैं। जबकि शासन ने नगरीय प्रशासन के अमले के लिए लाइट ब्लू कलर की शर्ट और नेवी ब्लू कलर की टेरीकॉट पेंट निर्धारित की है।

12/02/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!