अपराध और अपराधीचर्चितब्रेकिंग न्यूज़

हाईकोर्ट ने की रेप के आरोपी रेलवे के वेलफेयर इंस्पेक्टर की जमानत निरस्त, पुलिस गिरफ्तार करे

      sagarvani.com9425172417

सागर। मप्र हाईकोर्ट जबलपुर ने सागर में पदस्थ जबलपुर मंडल के चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर विनोद कोरी की जमानत निरस्त करने  का आदेश पारित किया। पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोरी को गिरफ्तार करें। विनोद कोरी के खिलाफ रेलवे की महिला कर्मचारी द्वारा रेप का मामला दर्ज करवाया गया है। 2 महीने जेल में रहने के बाद विनोद कोरी को जमानत मिल गई थी परंतु महिला कर्मचारी ने हाई कोर्ट को बताया कि, आरोपी अधिकारी विनोद कोरी उस पर दबाव बना रहा है। विनोद कोरी का तबादला सागर कर दिया गया है। इसके बावजूद वह जबलपुर आकर बार-बार मेरा पीछा कर रहा है।

सीनियर अफसर को बताए बिना जबलपुर नहीं जाने के थे निर्देश

21 अप्रैल को जबलपुर के सिविल लाइन थाने में पश्चिम मध्य रेलवे के वेलफेयर इंस्पेक्टर विनोद कोरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 29 अप्रैल 2024 को जेल भेजा गया। 4 जुलाई 2024 को हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी। स्पष्ट शब्दों निर्देश दिए थे कि आरोपी, किसी भी प्रकार से पीड़ित महिला कर्मचारी से संपर्क नहीं करेगा। पीड़ित महिला कर्मचारी की ओर से अधिवक्ता निखिल भट्ट ने 28 अगस्त को हाईकोर्ट में याचिका लगाई। कोर्ट को बताया कि आरोपी विनोदी कोरी के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। लिहाजा, उसका तबादला जबलपुर से सागर कर दिया गया है। ये भी निर्देश हैं कि बिना सीनियर अफसर को बताए जबलपुर ना आए। इसके बाद भी उसका लगातार जबलपुर आना-जाना रहता है। रेप पीड़ित ने उसका पीछा करते हुए आरोपी के फोटो भी क्लिक किए हैं।

अनुकंपा नौकरी दिलाने में मदद के बहाने फांसा

21 अप्रैल को पीड़ित युवती ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी। उसने बताया कि पिता रेलवे में जूनियर क्लर्क थे। साल 2022 में उनका देहांत हो गया था। रेलवे में उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिलनी थी। चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर विनोद कोरी नौकरी के सबंध में डॉक्यूमेंट चेक करने घर आया। उसने दस्तावेज देखकर जल्दी जॉब मिलने की बात कही। जुलाई 2022 में रेलवे कर्मचारियों के साथ ट्रेनिंग के लिए जोधपुर सेंटर भेजा गया। उस दौरान विनोद कोरी भी साथ गया था। खाली समय में सभी केमिल राइड के लिए गए। इस दौरान विनोद कोरी मेरे पीछे यह कहते हुए बैठ गया कि दूसरे कैमल पर जगह नहीं है। मैंने झल्लाकर दूर रहने को कहा, तो उसने कह दिया कि ट्रेनिंग में आई हो। जैसा कहता हूं वैसा करो, नहीं तो नौकरी खतरे में आ जाएगी। यह सुनकर मैं सहम गई।

बहाने से होटल ले गया, अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल करने लगा

ट्रेनिंग से लौटकर डीआरएम ऑफिस में जॉइन कर लिया। करीब दो महीने बाद एक बार फिर विनोद कोरी मुझे खाना खिलाने बरेला ले गया। खाना खाने के बहाने बहला-फुसलाकर कर होटल ले जाने लगा। मैंने आपत्ति जताई, तो विनोद ने कहा कि तुम्हारे ऑफिस से संबंधित कुछ जानकारी बतानी है। मैं उसकी बातों में आ गई। कमरे में जाते ही उसने अश्लील हरकत शुरू कर दी। जबरन गलत काम किया। मोबाइल से फोटो-वीडियो भी बना लिए। इसके बाद धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो फोटो वायरल हो जाएगी। फिर तुम नौकरी नहीं कर पाओगी। रेल कार्यालय में तुम्हारी अश्लील फोटो लग जाएगी। इसके बाद इन फोटोज को दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए एक साल तक रेप करता रहा। हर बार वह बरेला के पास होटल में ले जाता। मार्च 2023 में वह मेरी फोटो वीडियो वापस करने के बहाने गोवा और कुन्नूर ले गया। जहां उसने मेरा एक बार फिर दैहिक शोषण किया। इसके बाद मैंने उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी। 30/09/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!