ब्रेकिंग न्यूज़

मात्र नर्मदा जल पर जीवित रहने वाले दादा गुरुजी महाराज 16 को सागर में

लोगों को प्रकृति से जोड़ने एक हजार एक सौ एक पौधों का रोपण करेेंगे

sagarvani.com9425172417

सागर। केवल मां नर्मदा का जल ग्रहण कर परिक्रमाएं करने वाले ख्यात आध्यात्मिक संत श्री दादा गुरुजी महाराज सागर आ रहे हैं। वे एक दिनी प्रवास पर फोरलेन स्थित बामोरा गांव पहुंचेंगे। जहां वे अपने अनुयायी एवं सागर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पृथ्वीसिंह के नवनिर्मित प्रतिष्ठान ” होटल श्री जी” फोरलेन (NH 44) के शुभारंभ कार्यक्रम में आशीर्वाद देंगे। लोगों को प्रकृति से जोड़ने के लिए एक हजार एक सौ एक पौधों के रोपण की भी कार्यक्रम स्थल से शुरुआत करेंगे। आयोजक पृथ्वी सिंह के अनुसार इन पौधों का रोपण सागर जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा। बता दें कि श्री दादा गुरु की सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक कीर्ति पहुंच चुकी है। उन पर वैज्ञानिक शोध भी हो चुके हैं कि बगैर भोजन लिए वह कैसे दिन भर में मात्र एक बार नर्मदा जल का पान कर जीवित और ऊर्जावान बने रहते हैं। उनकी अगवानी के लिए पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई से वरिष्ठ विधायक भूपेंद्रसिंह भी मौजूद रहेंगे।

देवास से प्रस्थान कर सागर पहुंचेंगे – जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पृथ्वीसिंह ने बताया कि इस समय श्री दादा गुरु देवास के आसपास हैं। वे वहीं से सागर आएंगे। श्री दादा गुरु के सागर पहुंचने पर उनसे रात्रि विश्राम के लिए अनुरोध किया जाएगा। अगर वह रुकते हैं तो फिर जनता के लिए उनके दर्शन और सद़्वचनों का भी लाभ मिलेगा।

12/09/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!