राहुल गांधी की शादी पक्की होने की खबर कितनी सच्ची !
न्यूज फैक्ट वेबसाइट बूम की पड़ताल में खबर निकली झूठी

sagarvani.com9425172417
सागर। राहुल गांधी और प्रणिती शिंदे की शादी के दावे से वायरल खबर फेक है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने नामचीन वेबसाइट “बूम फैक्ट चैक” से कहा कि राहुल गांधी और प्रणिती शिंदे की शादी की खबर अफवाह मात्र है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महाराष्ट्र के सोलापुर से सांसद प्रणिती शिंदे की शादी को लेकर एक न्यूजपेपर की कटिंग वायरल है, जिसकी हेडिंग है, ”राहुल गांधी बंधेंगे परिणय सूत्र में “।सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी और प्रणिती शिंदे नवंबर में शादी करने जा रहे हैं।
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी और प्रणिती शिंदे की नवंबर में शादी का दावा गलत है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने इस खबर का खंडन किया है। वायरल न्यूज पेपर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन दोनों की शादी के लिए राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी और प्रणिती शिंदे के पिता सुशील कुमार शिंदे ने हामी भर दी है।दोनों की शादी 17 या 22 नवंबर को हो सकती है।न्यूजपेपर कटिंग में दावा किया गया है कि राहुल गांधी और प्रणिती शिंदे एक दूसरे को करीब 9 साल से जानते हैं और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गई थी। दोनों की शादी की तैयारी प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की देखरेख में होगी व शादी समारोह दिल्ली में होगा। साथ ही दावा किया गया है कि इस समारोह में आने वाले मेहमानों के लिस्ट तैयार की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी यह न्यूजपेपर कटिंग इसी दावे के साथ वायरल है।
इसके अलावा यूट्यूब चैनल Loud India Tv पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारतीय और अभय कुमार दुबे ने भी इस अफवाह को लेकर चर्चा की, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी के दावे से एक न्यूजपेपर की कटिंग वायरल है। बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने इससे जुड़े कीवर्ड को जब गूगल सर्च किया तो हमें राहुल गांधी की शादी से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल न्यूजपेपर कटिंग की पड़ताल की तो हमें पता चला कि वायरल कटिंग जोधपुर, पाली और जैसलमेर से प्रकाशित होने वाले सांध्य दैनिक ‘तीसरा प्रहर’ की कटिंग है। इसके बाद बूम ने न्यूज पेपर ‘तीसरा प्रहर’ से जुड़े पत्रकार शरद शर्मा से संपर्क किया।
उन्होंने बूम से कहा, “यह खबर हमारे न्यूजपेपर में ही 3 सितंबर को छपी थी. हमने सोशल मीडिया पर चल रही खबर के आधार पर ही यह न्यूज छापी थी”।पड़ताल के लिए बूम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “यह एक अफवाह के अलावा कुछ भी नहीं है। सुशील कुमार शिंदे हमारे पार्टी के वरिष्ट नेता हैं और उनकी बेटी पार्टी से सांसद हैं। इससे शादी का क्या लेना देना है। ये मीडिया वालों का कारनामा है। इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है”।
कौन हैं प्रणिती शिंदे – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती शिंदे पहली बार महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं। प्रणिती शिंदे इससे पहले सोलापुर सिटी सेंट्रल विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुकी हैं।
साभार: बूम फैक्ट चेक
10/09/2024



