चर्चितब्रेकिंग न्यूज़

कल से डीएमए में मप्र, गुजरात, राजस्थान और छग के स्कूली विद्यार्थी दिखाएंगे योग के जौहर

सीबीएसई के वेस्ट जोन का योगासना टूर्नामेंट का चार दिवसीय आयोजन - दांव पर रहेंगे 27 गोल्ड मेडिल, विजयी छात्र खेलेंगे नेशनल चैम्पियनशिप खेल गांव में बदला स्कूल, चारों राज्य से 650 विद्यार्थी करेंगे सहभागिता

 

sagarvani.com9425172417

सागर। दीपक मैमोरियल एकेडमी(डीएमए) रजाखेड़ी मकरोनिया को सीबीएसई की योगासना वेस्ट जोन टूर्नामेंट 2024-25 की मेजबानी मिली है। यह टूर्नामेंट 12 से 15 सितंबर तक चलेगा। डीएमए के डायरेक्टर बृज कुमार जायसवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान गुजरात एवं छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों के सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूलों के 650 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य होंगे। विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय दादर होंगे। उद्घाटन समारोह 12 सितंबर सुबह 11 बजे होगा। इसके पूर्व मार्च पास्ट होगा जिसमें सभी टीम के विद्यार्थी, कोच, मैनेजर इसमें शामिल होंगे।

तीन आयु वर्ग में तीन-तीन केटेगरी में होंगे मुकाबले
डीएमए की प्राचार्य डॉ. रितु जायसवाल ने बताया प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में मुकाबले होंगे। जिसमें 75 टीमें तीन अलग-अलग ग्रुप में हिस्सा ले रही हैं। उनके सामने २७ गोल्ड मेडिल जीतने की चुनौती होगी। यही विजयी खिलाड़ी नेशनल लेविल पर खेलने जाएंगे। नेशनल टूर्नामेंट की तारीख और स्थान अभी तय होना बाकी है। आयोजन को तीन ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें गु्रप ए में न्यूनतम 4-5 छात्र पारंपरिक संगीत पर प्रदर्शन करेंगे। ग्रुप-बी आर्टिस्टिक का रहेगा। इसमें सिंगल प्रस्तुति होगी। जबकि ग्रुप-सी रिदमिक प्रस्तुति का रहेगा। इसमें भी सिंगल प्रस्तुति होगी।
खेल गांव में बदला स्कूल, एक ही परिसर में विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधाएं
डीएमए प्रबंधन ने बताया कि चारों प्रदेश से आने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसलिए उन्हें एक ही परिसर में समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनकी हर छोटी-बड़ी आवश्यकता का इंतजाम स्कूल परिसर में किया गया है। प्रतियोगिता के दौरान पार्टिसिपेट करने वाले विद्यार्थियों को परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। यह व्यवस्था आयोजन के दौरान अनुशासन और विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है। विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए 24 घंटे चिकित्सकीय सेवाएं भी स्कूल परिसर में भी उपलब्ध रहेगी। जब तक यह आयोजन चलेगा तब तक दीपक मेमोरियल एकेडमी की कक्षाएं नहीं लगेगी विद्यार्थियों को अकादमिक अवकाश दिया गया है।

 

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के कोच होंगे समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
डायरेक्टर जायसवाल ने बताया कि 15 सितंबर को क्लोजिंग और मेडल सेरेमनी होगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित संजय भारद्वाज  होंगे। वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वर्तमान कोच गौतम गंभीर के बचपन से ही कोच हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि योग का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए हमारे स्कूल के विद्यार्थी रोजाना शाम को विभिन्न सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे

10/09/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!