ब्रेकिंग न्यूज़

सर्विसिंग के लिए आई कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, एक की मौत, सुबूत मिटाने की कोशिश!

कार शो-रूम के स्टाफ ने ताला डाल सुबूतों को मिटाने की कोशिश की - पुलिस के हस्तक्षेप के बाद तीनों पक्षों दोबारा बातचीत के लिए हुए राजी

         sagarvani.com9425172417.

सागर। फोरलेन बहेरिया स्थित महिंद्रा आटोमोबाइल्स के अज्ञात कर्मचारी ने रविवार शाम को एक एक्सयूवी- 300 गाड़ी से एक बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। उनके साथ सवार दूसरा व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। उसे भी गंभीर चोटें आई है। मृतक का नाम डालचंद पटेल उम्र 62 वर्ष एवं घायल का नाम पप्पू पटेल उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी बरारू गांव थाना कैण्ट हैं। अगले दिन सोमवार को मृतक के परिजन ऑटोमोबाइल्स के शो-रूम पर पहुंच गए। वे टक्कर मारने वाले ड्राइवर के बारे में जानकारी लेने पहुंच गए। दूसरी ओर सर्विसिंग के लिए कार देेने वाले व्यक्ति भी शो-रूम पहुंचे और उन्होंने प्रबंधन पर घटना को छिपाने और कार से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रबंधन से दूसरी गाड़ी देने की मांग की। मामला बिगड़ता देख मौके पर मकरोनिया सीएसपी समेत बहेरिया टीआई व अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए।

टोकने के बाद भी खराब ड्राइविंग कर टक्कर मारी

मृतक डालचंद के पुत्र द्वारका पटेल का कहना था किमहिन्द्रा शो रूम के कर्मचारियों ने जान-बूझकर टक्कर मारी। उनका कहना है कि डालचंद और पप्पू सत्यम ढाबा से गांव की तरफ आ रहे थे। तब इस गाड़ी में सवार लोगों ने तेजी से उनके बाजू से गाड़ी निकाली तब इन दोनो ने गाड़ी में शो-रूम के कर्मचारियों को टोका कि अधिक स्पीड में गाड़ी नहीं चलाएं। उन्होंने जवाब दिया कि हम लोग तो ऐसे ही गाड़ी चलाते हैं। इसके बाद हमारे पिता व भाई थोड़ा सा आगे मरियम चौक के पास पहुंचे ही थे कि इस एक्सयूवी गाड़ी उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पिता डालचंद पटेल को सिर में प्राण घातक चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शो रूम संचालक ने कहा 1 नहीं 4- 6 मर जाएं

द्वारका ने बताया कि जिस गाड़ी से टक्कर मारी गई। वह तिली क्षेत्र के निवासी वीरेंद्रसिंह राजपूत की है। घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर वह भी शो-रूम पहुंचे। उन्होंने बताया कि शो-रूम के स्टाफ ने घटनाक्रम छिपाने के लिए एक तो सारे सीसीटीवी कैमरे निकाल लिए हैं। वहीं उन्होंने मेरी कार की आगे पीछे की नंबर प्लेट भी निकाल ली। उनकी मंशा होगी कि वे मुझे ये एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी चुपचाप सुपुर्द कर देंगे। बाद में भले ही एक्सीडेंट का केस सामने आने पर पुलिस व न्यायालय की कार्रवाई का सामना मुझे करना पड़े।मैंने इस बारे में सतना में रहने वाले शो-रूम के संचालक से बात की। उन्होंने बड़ी ही लापरवाही से कहा कि एक नहीं चार-छ: लोग मर जाएं कोई फर्क नहीं पड़ता आप को यहां से कुछ नहीं मिलेगा।

पुलिस ने हस्तक्षेप किया, कार मालिक को दूसरी गाड़ी दिलवाई

दोनों पक्षों के बीच बढ़ती गहमा-गहमी को देखते हुए सीएसपी मकरोनिया ने पुलिस शो-रूम के संचालक से बात की और उन्हें खासी फटकार लगाई। उनसे पूछा कि आप लोगों गाड़ी मालिक की मौजूदगी के बगैर ट्रायल के लिए गाड़ी को बाहर कैसे भेजा। शो-रूम के कैमरे काम क्यों नहीं कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि गाड़ी मालिक की परेशानी को समझें और उसका निदान करें। इसके बाद शो-रूम संचालक ने मामले का निपटारा होने तक गाड़ी मालिक को एक डेमो गाड़ी दे दी। वहीं मृतक के पिता, गाड़ी मालिक के साथ दो दिन बाद दोबारा मीटिंग करने की बात कही। इसके बाद सभी पक्ष लौट गए। 

09/09/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!