चर्चित

सागर में बना रक्तदान का राज्य स्तरीय रिकॉर्ड

सागर। यह तस्वीर एक सुखद अहसास कराती है। बताती है कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म या मजहब नहीं । यह केवल आज यानी 19 मई की तस्वीर नहीं है। दरअसल ये तो नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह के  उस सामाजिक ताने-बाने का प्रतिबिम्ब है। जो उन्होंने बीते नगर निगम चुनाव में बुना था। जो बीते तीन दिन में लगातार दिखा। मूल खबर पर आएं तो श्री सिंह के जन्मदिन 20 मई के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय रक्तदान शिविर के दूसरे दिन ही सागर जिले के ब्लड बैंकों की भंडारण क्षमता पूरी हो गई। नतीजतन  शुक्रवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल के ब्लडबैंक की टीम को सागर बुलाया गया है। तीसरे दिन  300 यूनिट रक्तदान हो चुका था और रक्तदाताओं का आगमन लगातार जारी था। बीते दो दिनों के आंकड़े को भी शामिल करें तो इस तीन दिवसीय शिविर में 1374 यूनिट से अधिक रक्तदान हो चुका है। इस शिविर की एक और विशेषता ये रही कि इसमें 25 से अधिक महिलाओं ने जिनमें कॉलेज की छात्राओं से लेकर स्वयं महापौर संगीता डॉ.सुशील तिवारी, उनकी पुत्र वधु, पार्षद रानी अहिरवार समेत प्रतिष्ठित परिवार की महिलाएं शामिल रहीं। रक्तदान शिविर से महोत्सव का रूप ले चुके इस आयोजन ने प्रदेश में एक नया कीर्तिमान भी बना है। आयोजन समिति के सदस्य एवं भाजपा जिला खेल प्रकोष्ठ के  पदाधिकारी संतोष दुबे ने बताया कि दीपाली परिसर के इस रक्तदान महोत्सव में  मध्यप्रदेश में सर्वाधिक यूनिट रक्तदान का रिकार्ड बनाया है। प्रदेश के बड़े आंकड़ों से तुलना करें तो विगत 24 अप्रैल को बैरागढ़ में संत निरंकारी मंडल ने शिविर आयोजित कर 500 यूनिट रक्तदान किया था। इसी के एक दिन बाद सागर के संत निरंकारी मंडल ने 105 यूनिट रक्तदान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!