ब्रेकिंग न्यूज़

बुंदेलखंड की “शहजादी” : आगरा में बिकी , दुबई में हत्या में फंसी…21 सितंबर को फांसी !

दुधमुंहे बच्चे को इंजेक्शन देकर मारने का आरोप

sagarvani.com9425172417

सागर। बुंदेलखंड अंचल के बांदा (यूपी) जिले की युवती पर दुबई में एक मासूम बच्चे की हत्या का आरोप साबित हो गया है। शहजादी नाम की इस युवती को 21 सितंबर को फांसी दी जा सकती है। इधर जैसे ही ये खबर उसके परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।

उन्होंने मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। वहीं दुबई सरकार ने इस मामले में आंशिक रूप से पहल की लेकिन अभी भी ये तय नहीं हुआ है कि शहजादी नाम की इस युवती की जिंदगी बच पाएगी या नहीं।

जिनके साथ रहती थी उन्हीं ने लगाया था हत्या का आरोप

बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली की रहने वाली ये युवती शहजादी कब दुबई पहुंची ये पता नहीं चला है  लेकिन ये तय है कि 4 महीने पहले यूएई की कोर्ट ने हत्या के मामले में दोषी ठहराया है। उस पर एक करीब 5 महीने की हत्या का आरोप है। परिजन के अनुसार शहजादी एक एनजीओ रोटी बैंक के साथ काम करती थी। इसी दौरान फेसबुक के जरिए उजैर नाम का युवक संपर्क में आया। दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

जले चेहरे का उपचार कराने के झांसे में दुबई पहुंची

 परिजनों के मुताबिक बचपन में खाना पकाते वक्त शहजादी का चेहरा झुलस गया था। वह इलाज कराना चाहती थी, लेकिन घर में पैसों की तंगी थी। इसी बीच उसके फेसबुक फ्रैण्ड उजैर ने उसे इलाज के लिए आगरा बुला लिया। जहां उसने शहजादी को झांसे में ले लिया और कहा कि दुबई में मेरे बुआ-फूफा फैज व नादिया रहते हैं। तुम उनके पास चली जाओ। उन्हें बच्चे के लिए आया की जरूरत है। तुम वहीं काम कर लेना और बदले में मेरे रिश्तेदार तुम्हारे चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा देंगे।

पहले बेचा और फिर हत्या में फंसवा दिया

शहजादी के माता- पिता का कहना है कि हमारी बेटी मानव तस्करी का शिकार हुई है। उजैर ने उसे अपने दुबई वाले रिश्तेदारों को बेच दिया। ये लोग उस पर वहां काफी जुल्मो-सितम करते थे। इसी दौरान एक घटनाक्रम हुआ। नादिरा का 4 माह 20 दिन का बच्चा बीमार पड़ा। उस समय उसके माता- पिता घर पर नहीं थे तो शहजादी ने इस बच्चे को एक इंजेक्शन लगा दिया। जो रिएक्शन कर गया और उस बच्चे की मौत हो गई। माता-पिता ने इसे दुर्भाग्य मान सब्र कर लिया। उन्होंने बगैर पीएम कराए बच्चे के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। घटनाक्रम के करीब 20 दिन बाद उजैर दुबई पहुंचा और उसने शहजादी पर बच्चे की हत्या का आरोप लगा दिया। इन लोगों ने उसे भूखा-प्यासा रख मारपीट की। उससे अरबी में लिखे किसी मैटर पर साइन करा लिए। दबाव डालकर हत्या के कुबूलनामे का वीडियो बनाकर दुबई की पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद मामला कोर्ट में गया। जहां उजैर ने झूठी धार्मिक शपथ लेते हुए शहजादी के खिलाफ गवाही दी। जिसके बाद यूएई की कोर्ट ने उसे हत्या का दोषी ठहरा दिया।

परिजन ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

इसी के साथ परिजनों को अबू धाबी की जेल में बंद शहजादी से बात करने की छूट मिल गई थी। लेकिन अब वहां की कोर्ट से शहजादी की फांसी के लिए 21 सितंबर डेट मुकर्रर कर दी है। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द मामले में हस्तक्षेप कर उनकी निर्दोष बेटी को मुक्त कराएं।  परिजनों ने पीएम को पत्र भी लिखा है।

माता- पिता से अबूधाबी सरकार का संपर्क, आस बंधी

इधर मीडिया में लगातार खबरें चलने के बाद परिजनों को अब कुछ आस जगी है क्योंकि यूएई से उनके पास एक मेल आया है। मृत्युदंड से बचने के लिए उनके माता-पिता ने अबू धाबी सरकार को एक मेल किया था। मेल में लिखा है कि आप डायरेक्ट हमसे कनेक्ट कर सकते हैं और इसका जवाब आपको एक दिन के अंदर दे दिया जाएगा और उन्होंने वहां से टॉल फ्री कॉल सेंटर एंप्लॉय नंबर भी जारी किया है। जिससे उसके माता-पिता पूरे मामले की जानकारी साथ ही यहां के स्वयंसेवियों के साथ यूएई सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। 

07/09/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!