चर्चित

हैंडओवर होने के पहले कनेरादेव की सड़क में कॉन्क्रीट-गिट्टी उभरी, ठेकेदार का तर्क ढंग से बनाने ही नहीं दी

पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई जा रही है सीसी रोड, 3 करोड़ रुपए में बन रही है सड़क, ठेकेदार ने रिपेयरिंग वर्क शुरु कराया

 

sagarvani.com 9425172417

सागर। शहर के अंबेडकर वार्ड स्थित कनेरादेव क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। सड़क लगभग बनकर तैयार है। नालियों का काम चल रहा है। लेकिन ये सड़क हैंड ओवर के पहले ही खराब होने लगी है। नालियां भी जहां-तहां टूट गई हैं। करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बन रही यह सड़क लगभग 2 किमी लंबी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क में गुणवत्तापूर्ण मेटेयिल का उपयोग नहीं किया गया। जिसके चलते सड़क के अलग-अलग पैनल में गिट्टी-कॉन्क्रीट उभर आया है। जिसे छिपाने के लिए अब ठेकेदार लीपा-पोती कर रहा है।
ये तो होना ही था, मुरम भरकर डंपर-ट्रैक्टर निकालते रहे
इस सड़क का निर्माण, ठेकेदार गुड्डू चौबे द्वारा कराया जा रहा है। सड़क के खराब होने को लेकर उनका कहना है कि यह तो होना ही था, क्योंकि स्थानीय निवासियों ने इस सड़क को कभी ढंग से बनाने ही नहीं दिया। जब सड़क को तैयार कर पकाने यानी उसकी 21 दिन की तराई ( क्युरिंग स्ट्रेंथ) का काम चल रहा था तब हम लोगों ने भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए पत्थर आदि रख दिए थे। लेकिन यहां रहने वाले कतिपय लोग जो मुरम खोदने का काम करते हैं। उनके डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली पूरी रात निर्माणाधीन सड़क से निकलते रहते थे। बात यहीं खत्म नहीं होती है। कतिपय लोगों ने जेसीबी के स्टेप फाउंडर रख-रखकर निर्माणाधीन नाली तक तोड़ डालीं। इस बारे में मेरे द्वारा पीडब्ल्यूडी को लिखित में सूचित भी किया गया था। बहरहाल, 5 वर्ष तक इस सड़क के मेन्टेनेंस का ठेका मेरे पास है, इसलिए मैं जब भी समस्या आएगी तो रिपेयर करूंगा।
11 02 204

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!