ब्रेकिंग न्यूज़

एसआईटी के समक्ष गवाही देने नहीं आए ओबीसी सभा सदस्य, बोले पहले सुरक्षा दो

sagarvani.com9425172417           सागर। शहर के तिली क्षेत्र निवासी ओबीसी नेता और किसान मानसिंह पटेल के लापता होने के मामले में एसआईटी नेे जांच शुरु कर दी है। इसी कड़ी में पिछले दिनों ओबीसी महासभा ग्वालियर के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एड. धर्मेंद्र कुशवाह को एसआईअी टीम के आईपीएस अनुराग सुजानिया ने पत्र भेजकर गवाही के लिए बुलाया था। जानकारी मिली है कि कुशवाह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर फिलहाल सागर आने से इनकार कर दिया। आईपीएस सुजानिया को भेजे पत्र में एड. कुशवाह ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 6 अगस्त को एसआईटी का गठन करने के बाद मैंने स्वयं की सुरक्षा के मद्देेनजर पुलिस महानिदेशक भोपाल और एसपी ग्वालियर को सूचित कर दिया था। उस पत्र में मैंने सुरक्षा की आवश्यकता के कारणों का भी उल्लेख किया था। अतएव कृपया आप आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करें ताकि मैं जांच में शामिल होकर अपने बयान दे सकूं। इसलिए आप मेरे जीवन और स्वतंत्रता को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें। बता दें कि एड. कुशवाह को बयान देने के लिए 4 सितंबर को हाजिर होना था।

अपहरण ने एफआईआर ने देश-प्रदेश का राजनैतिक पारा बढ़ाया

मानसिंह पटेल की गुमशुदगी के मामले में एसआईटी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बीते दिनों सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल इस एफआईआर के मुताबिक एसआईटी की तरफ से एक सब-इंस्पेक्टर ने मानसिंह के पुत्र सीताराम पटेल के हवाले से पिता के लापता होने की शिकायत को दोहराते हुए आवेदन दिया था। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 365 के तहत केस दर्ज किया है। इधर इस एफआईआर के वायरल होते ही प्रदेश का सियासी पारा तेजी से ऊपर चढ़ गया। कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता केके मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसे शेयर किया।

06/09/2024

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!