ब्रेकिंग न्यूज़

मैं लड़का हूं… मेरी बात कोई नहीं मानेगा और कर ली सुसाइड

इंदौर में प्रेमिका और उसके भाई की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने दी जान

sagarvani.com9425172417

इंदौर। अन्नपूर्णा नगर में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी ने ट्रेन के नीचे लेटकर सुसाइड कर लिया।उसने एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने  प्रेमिका और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए  हैं। प्रजातंत्र अखबार के अनुसार ये घटना मंगलवार शाम 6 से 7 बजे के बीच  की है। मृतक पेशे से निजी कंपनी की लोडिंग  रिक्शा चलाता था।  अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक रितिक  (23) पुत्र प्रताप बछाने निवासी देवेन्द्र नगर  (अन्नपूर्णा नगर) ने नटराज गार्डन के पीछे  रेलवे ट्रैक पर जाकर सुसाइड कर लिया।  सुसाइड नोट में उसने प्रेमिका और उसके भाई  को मौत का जिम्मेदार बताया है। उसने लिखा  कि मैं निर्दोष हूं, लेकिन लड़का हूं, इसलिए  मेरी कोई नहीं सुनेगा। सब लड़की की सुनेंगे।  इसलिए मैं जान दे रहा हूं। सुसाइड नोट में  आगे उसने लिखा कि ‘‘मेरा नाम रितिक बछाने है। मेरी मौत के जिम्मेदार प्रेमिका, उसका भाई शुभम बाथम राठौर, निखिल राठौर है। लड़की और मेरा चक्कर एक साल से चल रहा था। इस बात की जानकारी उसके घर वालों को लग गई थी। लड़की उसके घर से भागकर मुझसे शादी करना चाहती थी। लेकिन कोई भी डाक्यूमेंट साथ नहीं लाई थी। मैंने लड़की के साथ कुछ गलत काम नहीं किया। बस उसने अपने परिवार के डर से बचाव में बोल दिया कि मैं उसे डराता था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मैंने आज तक उसे नहीं डराया। मैं तो रोज सैंडविच खिलाता और उसे कॉलेज छोड़ता। मैं क्यों उसे डराउंगा? मैंने मेरी जान से बढ़कर उसका ध्यान रखा। कभी भी उसे किसी चीज की कमी नहीं होने दी। उसने जो मांगा वह लाकर दिया। एक आवाज पर साड़ी लिपस्टिक, चप्पल, जूते, कपड़े सारी चीजें लाकर दी। उसने मुझे बहुत ब्लैकमेल किया। इसके मेरे पास सबूत है। उसका भाई 15-20 गुंडों के साथ आया और मेरा फोन ले गया। सारे सबूत हटवाए ताकि उसकी बहन की बदनामी ना हो। उसका भाई मेरे घर पर रोज रात को 10 बजे आता है और मेरे घर वालों को डराता है। खुद की बहन को नहीं समझाता। मेरे मरने के बाद मेरे घर वालों को सुरक्षा दी जाए, वे निर्दोष हैं। अन्नपूर्णा टीआई से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है लड़की और उसके सभी भाइयों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जाए। मुझे न्याय मिले। चूंकि मैं लड़का हूं और इस मामले में मेरी बात कोई नहीं मानेगा। इसलिये मैं मरने जा रहा हूं। मां तुम टेंशन मत करना मेरे पास कोई और रास्ता नहीं है। मैंने मोबाइल में वीडियो बना दिया है। अब मैं चलता हूं तुम अच्छी तरह से रहना। पापा को हिम्मत देना। इन्हें सजा दिलाना। मेरी एक्टिवा ब्रिज के नीचे खड़ी है।” मृतक अपने पीछे माता- पिता के अलावा एक अविवाहित बहन छोड़ गया है।

04/09/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!