अपराध और अपराधीखबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़

छतरपुर में पुलिस पर पथराव के सूत्रधार शहजाद अली का करोड़ों का बंगला ढहाया

दर्जन भर लोगों से पूछताछ जारी, मुख्य आरोपी पकड़ के बाहर, शहर के हालात सामान्य

sagarvani.com9425172417

सागर। छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने में हुए पथराव के मुख्य आरोपी में से एक हाजी शहजाद अली का करीब 20 हजार वर्गफीट में बना महलनुमा बंगला जिला प्रशासन ने ढहा दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अली ने इस बंगले को नगर पालिका की अनुमति के बगैर बनवाया था। हाजी अली मुख्य रूप से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है।दोपहर 12 बजे के बाद हुई कार्रवाई में अतिक्रमण रोधी दस्ते ने बंगले के भीतर पार्क फॉच्युर्न समेत तीन कारों को भी तहस-नहस कर दिया। बता दें कि एक दिन पहले भारत बंद की आड़ में शहजाद अली समेत सैकड़ों लोग कोतवाली थाने पहुंचे थे। ये लोग महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक गांव में महंत रामगिरी ने बांग्लादेश में की जा रही हिंदुओं की हत्याओं समे  पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर टिप्पणी की थी। महाराष्ट्र पुलिस ने महंत गिरी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी।

मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली

इसके बावजूद कतिपय मुस्लिम नेता देश के अलग अलग हिस्सों में महंत के खिलाफ FIR करा रहे थे। इसी कड़ी में हाजी शहजाद एक बड़ी भीड़ लेकर कोतवाली पुलिस थाने पहुंचा। जहां अचानक भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे टीआई अरविंद कुजूर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने थाना परिसर में रखे सरकारी-गैर सरकारी वाहनों में तोड़-फोड़ की थी।

उपद्रव के दौरान कोतवाली के बाहर जमा भीड़

पन्ना, टीकमगढ़ से फोर्स बुला, बंगला जमींदोज किया

गुरुवार को पुलिस ने सुबह से उपद्रवियों की धर-पकड़ शुरु कर दी थी। साथ जिले के पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पब्लिक के सामने ऐसा जताते रहे कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर में शांति स्थापित करना है। हालांकि इस दौरान जिले में पड़ोस के जिले टीकमगढ़, पन्ना, सागर आदि से पुलिस फोर्स लाइन में जमा कर लिया गया। पुलिस-प्रशासन का यह विहेवियर ठीक वैसा ही था। जैसा उपद्रवियों ने किया था। उन्होंने भी भारत बंद की आड़ में यह ज्ञापनबाजी की और पुलिस पर हमला बोल दिया। इधर जैसे ही घड़ी के कांटे दोपहर 2 बजे के आसपास पहुंचे। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मुख्य आरोपी शहजाद के बंगले के बाहर जमा हुए और तोड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शहजाद समेत उसके परिवार के अन्य लोग वहां से गायब थे।

एसपी जैन बोले इस बार हमें नहीं उपद्रवियों को चोट आए

हमले के बाद अवाक हालत में आई पुलिस को मोटिवेट करने के लिए एसपी अगम जैन पुलिस लाइन पहुंचे। बोले कि आप पूरी तैयारी से रहें। हम जहां कार्रवाई करने जा रहे हैं।

छतरपुर पहुंचे आईजी और कमिश्नर

वहां फिर से उपद्रव की कोशिश की जाए। लेकिन इस बार स्वयं नहीं, उन्हें चोटिल करना है। जानकारी के अनुसार मौके पर सागर से कमिश्नर वीरेंद्रसिंह रावत और आईजी प्रमोद कुमार वर्मा भी पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!