अजा वर्ग के जपं अध्यक्ष ने ध्वजारोहण के लिए सीएम डॉ. यादव और पूर्व मंत्री सिंह का आभार जताया
खुरई जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार ने कहा, मेरा जीवन भाजपा को समर्पित

sagarvani.com9425172417
सागर। खुरई जनपद पंचायत के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण संबंधी पुराने आदेश को निरस्त किए जाने पर खुरई जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व पूर्व मंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया है। एक प्रेस नोट जारी कर जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार ने कहा है कि
मैं प्रारंभ से ही भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और जीवन पर्यन्त भाजपा में ही रहूंगा। पूर्व मंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुझे खुरई जनपद अध्यक्ष बना कर मुझे खुरई में ध्वजारोहण का गरिमापूर्ण अवसर प्रदान किया है।
कांग्रेस हमारे नाम पर बस वोट बैंक की राजनीति करती है
जनपद पंचायत अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार द्वारा जारी प्रेस नोट में उन्होंने कहा कि, भाजपा ने सही मायनों में दलित समाज को अधिकार संपन्न बनाया है। कांग्रेस ने दलितों के नाम पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। कांग्रेस अवसरवादी है और समाज में भ्रम फैलाने कर दलित प्रेम का झूठा पाखंड दिखाती है। जबकि भाजपा ने अनेक योजनाएं बना कर दलित समाज को वास्तविक अधिकार संपन्न और खुशहाल बनाया है। अहिरवार ने कहा कि
कांग्रेस को इस मुद्दे पर विभाजन की राजनीति नहीं करना चाहिए।
14/08/2024



