एक हत्या, जिसे चुनावी मेटेरियल बनाने की कोशिश में जुटे विपक्षी

सागर । खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया नोनागिर गांव में हुई युवक नितिन उर्फ लालू अहिरवार की हत्या-कम-मॉब लिचिन्ग को विपक्षी दल कांग्रेस और लुप्त प्रायः बसपा चुनावी मेटेरियल बनाने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को बसपा के कुछ डेलीगेट्स धूल उड़ाती गाड़ियों से पहुंचे। आज बुधवार को पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के पहुंचने की बारी है। इधर विभिन्न आपराधिक आरोपों में घिरे इस युवक की मौत के बाद केबिनेट मंत्री भूपेंद्रसिंह उसके घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के पिता रघुवीर और भाई विष्णु को ढांढस बंधाया। भाई का कहना था कि आरोपियों के घर गिराए जाएं। लेकिन वह इस बात का जिक्र नहीं कर रहा था कि उसके भाई की सरे आम हत्या क्यों हुई। बहरहाल मंत्री सिंह ने कहा कि मुझे इस घटनाक्रम पर गहरा अफसोस है। उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि आप किसी की राजनीति का टूल न बनें। उन्होंने परिवार को 6 लाख रु . से अधिक की आर्थिक सहायता और 10 लाख रु. मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से देने के प्रस्ताव की भी जानकारी दी। बहन को नौकरी देने की बात दोहराई। दूसरी ओर युवक विष्णु एक ही बात पर अड़ा था कि आरोपियों के मकान गिराए जाएं। तब मंत्री सिंह ने साफ किया कि अगर अतिक्रमण होगा तो अवश्य कार्रवाई होगी। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि परिवार सहजता से अपना जीवन – यापन पुनः शुरु करे। इसके लिए इन लोगों को गृहस्थी के सामान समेत नए कूलर- फ्रिज उपलब्ध कराए गए हैं। पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के बारे में बोले कि वह माहौल बिगाड़ने वाले फोटोजीवी नेता हैं। जहर फैलाने की आदत है। सो जहर फैलाएंगे और चले जाएंगे। बेहतर होगा कि वे भाषणबाजी के बजाए इस परिवार की कोई आर्थिक मदद करें।




