अपराध और अपराधीखबरों की खबर

एक हत्या, जिसे चुनावी मेटेरियल बनाने की कोशिश में जुटे विपक्षी

सागरवाणी डेस्क। 9425172417

सागर । खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया नोनागिर गांव में हुई युवक नितिन उर्फ लालू अहिरवार की हत्या-कम-मॉब लिचिन्ग को विपक्षी दल कांग्रेस और लुप्त प्रायः बसपा चुनावी मेटेरियल बनाने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को बसपा के कुछ डेलीगेट्स धूल उड़ाती गाड़ियों से पहुंचे। आज बुधवार को पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के पहुंचने की बारी है। इधर विभिन्न आपराधिक आरोपों में घिरे इस युवक की मौत के बाद केबिनेट मंत्री भूपेंद्रसिंह उसके घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के पिता रघुवीर और भाई विष्णु को ढांढस बंधाया। भाई का कहना था कि आरोपियों के घर गिराए जाएं। लेकिन वह इस बात का जिक्र नहीं कर रहा था कि उसके भाई की सरे आम हत्या क्यों हुई। बहरहाल मंत्री सिंह ने कहा कि मुझे इस घटनाक्रम पर गहरा अफसोस है। उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि आप किसी की राजनीति का टूल न बनें। उन्होंने परिवार को 6 लाख रु . से अधिक की आर्थिक सहायता और 10 लाख रु. मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से देने के प्रस्ताव की भी जानकारी दी। बहन को नौकरी देने की बात दोहराई। दूसरी ओर युवक विष्णु एक ही बात पर अड़ा था कि आरोपियों के मकान गिराए जाएं। तब मंत्री सिंह ने साफ किया कि अगर अतिक्रमण होगा तो अवश्य कार्रवाई होगी। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि परिवार सहजता से अपना जीवन – यापन पुनः शुरु करे। इसके लिए इन लोगों को गृहस्थी के सामान समेत नए कूलर- फ्रिज उपलब्ध कराए गए हैं। पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के बारे में बोले कि वह माहौल बिगाड़ने वाले फोटोजीवी नेता हैं। जहर फैलाने की आदत है। सो जहर फैलाएंगे और चले जाएंगे। बेहतर होगा कि वे भाषणबाजी के बजाए इस परिवार की कोई आर्थिक मदद करें।

चोरी के मामले एसटीएफ के हत्थे चढ़ चुका है विष्णु
पुलिस रिकॉर्ड से ये तो साफ हो चुका है कि मृतक लालू कोई सीधा-साधा युवा नहीं था। उसके खिलाफ चोरी, अड़ीबाजी, मारपीट के 7 केस दर्ज थे। इतने ही केस घर गिराने की मांग करने वाले उसके भाई विष्णु के खिलाफ भी हैं। उस पर भी चोरी, अवैध हथियार रखने, मारपीट करने के आरोप हैं। दो साल पहले भोपाल और आष्टा में मोबाइल टावरों से बैटरी व अन्य मेटेरियल की चोरी में एसटीएफ भोपाल उसे गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि विष्णु खुद को पाक – साफ बताता है। उसका कहना था कि राहतगढ़ के रिजवान व अन्य ने यह वारदात की थी और मुझे व चाचा राजेंद्र को फंसा दिया। बात राजेंद्र की निकली तो उस पर भी 14 चोरी, छीना – झपटी, अवैध हथियार और मारपीट के केस हैं।
नोट:सागरवाणी डॉट काम, किसी भी स्तर या हालात में मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा किसी व्यक्ति को जान से मार देना ) का समर्थन नहीं करता है। इस तरह की घटनाएं मानवता और कानून व्यवस्था पर स्याह धब्बा हैं। 
30/08/2023

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!