अपराध और अपराधीखबरों की खबर

ज्वाइंट कलेक्टर की अध्यक्षता होगी कृषि विभाग में हुई आगजनी की पड़ताल

कलेक्टर ने चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की, सात दिन मेें जांच प्रतिवेदन मांगा, 30 जनवरी की अलसुबह संदिग्ध हालात में लगी थी क्वालिटी कंट्रोल और आत्मा शाखा में भीषण आग

फॉलोअप

sagarvani.com9425172417
सागर। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर कार्यालय में लगी आग के कारणों की जांच होगी। कलेक्टर दीपक आर्य ने अवकाश से लौटते ही इस घटनाक्रम की जांच के लिए  एक चार सदस्यीय कमेटी, ज्वाइंट कलेक्टर फरहीन खान की अध्यक्षता में गठित कर दी है। कमेटी में ज्वाइंट कलेक्टर खान के अलावा सहायक कोषालय अधिकारी शशिकांत पौराणिक, एनआईसी एवं बिजली कंपनी के एक-एक अधिकारी को शामिल किया गया है। कलेक्टर आर्य ने कमेटी को अपनी रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में ज्वाइंट कलेक्टर खान का कहना है कि हमें मुख्य रूप से इन बिंदुओं की पड़ताल करना है कि आगजनी का मुख्य कारण क्या था। जिस समय यह घटनाक्रम हुआ, तब कार्यालय में कौन-कौन लोग मौजूद थे। जिन सेक्शंस में आग लगी है, उसमें कौन-कौन से दस्तावेज या अन्य सरकारी सामग्री जली है।
इस संदिग्ध आगजनी को लेकर “सागरवाणी”ने उठाए थे सवाल
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर कार्यालय में बीती 30 जनवरी की अलसुबह आगजनी हुई थी। जिस समय ये घटनाक्रम हुआ। तब ऑफिस में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। प्रथम दृष्टïया यह आगजनी बिजली के शार्ट सर्किट से नहीं होना प्रतीत हो रही थी। इसी बिंदु के मद्देनजर सागरवाणी टीम ने इस घटनाक्रम की पड़ताल की थी। जिसमें मुख्य रूप से ये तथ्य सामने आए थे कि आगजनी केवल दो सेक्शन, क्वालिटी कंट्रोल और आत्मा तक ही सीमित रही। इनमें से क्वालिटी कंट्रोल सेक्शन ज्यादा महत्वपूर्ण सेक्शन है क्योंकि यहां घटिया या नकली खाद, बीज, कीट नाशक की जांच रिपोर्ट से लेकर सेम्पिल आदि का संधारण किया जाता है। इसके अलावा इस शाखा के माध्यम से ही खाद-बीज, पेस्टीसाइड्स के क्रय-विक्रय के लाइसेंस भी जारी होते हैं। जबकि आत्मा में किसानों को उन्नत खेती की ट्रेनिंग, सेम्पिल बीज समेत इस शाखा का साहित्य रखा था। कार्यालय के चारों ओर शराबखोरी के चिन्ह मिले थे। बाजू में स्थित योजना एवं सांख्यिकी शाखा की छत पर दो-दो चूल्हे और वहां भी शराबखोरी के निशान मिले थे। इस छत तक पहुंचने के लिए, आगजनी के शिकार जेडी ऑफिस के बाजू से रास्ता तैयार किया गया था। चर्चा करने पर प्रभारी जेडी बीएल मालवीय ने आगजनी को किसी शरारती तत्व की हरकत बताया था। उन्होंने इस घटनाक्रम की पुलिस रिपोर्ट की भी बात कही थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!