ब्रेकिंग न्यूज़

देवी अहिल्याबाई विवि के हॉस्टल की छात्रा चुड़ैल बनकर डराती थी

अन्य लड़कियों के खिलाफ थी बाथरूम में पटाखे फोड़ने की शिकायत

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में अजीब हरकतें करने पर छात्रा को सस्पेंड कर दिया। छात्रा रात को जोर से चिल्लाती और दौड़ कर छत की ओर भागती है। उसकी हरकतों से हॉस्टल की छात्राएं डरी हुई हैं। हॉस्टल की छात्राओं ने उसके वीडियो बनाकर हॉस्टल वार्डन को दिए। मार्च-अप्रैल में परीक्षा के दौरान उसे गेस्ट हाउस में रखा गया। गेस्ट हाउस में रहकर वो परीक्षा में शामिल हुई। अब नए सत्र में उसे हॉस्टल में नहीं रखा जाएगा। छात्रा सेकंड ईयर में पढ़ती है। बुरहानपुर की रहने वाली है। उसके परिजनों को भी इस संबंध में पहले शिकायत की गई।

प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने की थी सुनवाई

हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के द्वारा अनुशासनहीनता के मामले में डीएवीवी के प्रोक्टोरियल बोर्ड सदस्यों ने सुनवाई की। न्यू सीवी रमन हॉस्टल की एक छात्रा का मामला सदस्यों को वार्डन ने भेजा था। वार्डन को हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने संबंधित छात्रा की शिकायत मार्च-अप्रैल में की थी। छात्रा देर रात उठकर जोर-जोर से चिल्लाकर सबको डिस्टर्ब करती थी। दौड़ लगाकर हॉस्टल की छत की ओर भागती। अन्य छात्राएं उसे पकड़ती। भूत बनकर छात्राओं को डराती। कुछ वीडियो भी छात्राओं ने शिकायत के साथ वार्डन को सौंपे। जिसके बाद छात्रा को हॉस्टल से हटाकर गेस्ट हाउस में रखा गया था। अब नए सत्र में उसे हॉस्टल रूम अलॉट नहीं किया गया। एक साल से छात्रा न्यू सीवी रमन हॉस्टल में रह रही है।

“पार्क टाइटेनियम” जहां मिलेंगी मेट्रो सिटीज जैसी रेसीडेन्शियल फेसेलिटीज

हॉस्टल के बाथरूम में पटाखे फोड़ने की भी शिकायत

हॉस्टल में दीपावली और नए साल पर पटाखे फोड़े जाने की भी शिकायत सामने आई थी। छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ. एलके त्रिपाठी और चीफ वाडर्न डा. जीएल प्रजापति ने कहा कि इस शिकायत के बाद 21 छात्राओं पर अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई की गई।

सवा साल से गायब फ्रूट किंग कुकरेजा की प्रॉपर्टी पर पीएनबी के कब्जे की तैयारी

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!