ब्रेकिंग न्यूज़

महिला सिपाही से चक्कर था! ” डिप्टी साहब” से सीधे बना दिए गए सिपाही

कानपुर की पीएसी बटालियन के डिप्टी कमान्डेंट को डिमोट कर बनाया गया सिपाही

       sagarvani.com। Desk

कानपुर। छुट्टी लेकर महिला सिपाही के साथ मौज करना एक “बड़े साहब” को बड़ा भारी पड़ा। उन्हें विभाग ने डिप्टी कमान्डेंट से सीधे सिपाही बना दिया। मामला यूपी के कानपुर जिले का है। जो 3 साल पुराने एक घटना क्रम से जुड़ा है। डिप्टी से डिमोट होकर वापस सिपाही बने इन साहब का नाम कृपाशंकर कन्नौजिया है। वे PAC की 26 वीं वाहिनी में पदस्थ थे। अब वहीं पर सिपाही बन वाहन शाखा का काम देख रहे हैं। 

खुद की होशियारी और बीबी की घबराहट पड़ी भारी

 जुलाई 2021 की बात है। तत्कालीन डिप्टी कमान्डेट  कृपाशंकर कन्नौजिया तब उन्नाव जिले में तैनात थे। इसी दौरान उन्हें एक अधीनस्थ महिला सिपाही से प्यार हो गया। इसी दीवानगी में वे घर वालो को बताए बगैर 6 जुलाई 2021 को ऑफिस से छुट्टी लेकर प्रेमिका सिपाही के साथ रफू हो गए।  ये दोनों सीधे कानपुर के एक होटल पहुंचे। जहां डिस्टरबेन्स से बचने के लिए  डिप्टी साहब ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। जो बाद में उन्हें भयानक भारी पड़ा दरअसल डिप्टी साब जब  घर नहीं पहुंचे तो बीबी ने कॉल किया। फोन बंद था। किसी अनहोनी की आशंका में उन्होंने कमांडेन्ट ऑफिस फोन घुमा दिया। वहां से पता चला कि डिप्टी साहब तो छुट्टी लेकर गए हैं। पत्नी के शक- शुबहा को देखते हुए कन्नौजिया के मोबाइल की लास्ट लोकेशन निकाली गई तो वह कानपुर के माल रोड स्थित एक होटल की निकली। रिशेप्सनिस्ट को फोटो दिखाया तो जवाब मिला साहब ऊपर के कमरे में एक युवती के साथ ठहरे हैं। फिर क्या था। साहब रंगे हाथों पकड़ में आ गए। जांच बैठ गई। 3 साल बाद यूपी डीजीपी के ऑफिस ने इस मामले में प्रभावी एक्शन लेते हुए डिप्टी कमान्डेंट कृपाशंकर कन्नौजिया को सीधे सिपाही बना दिया। 

25/06/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!