खबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़
बरोदिया नौनागिर मामले में प्रियंका के ट्वीट के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव की इंट्री
बुधवार को खुरई के इस गांव में कांग्रेसियों की आमद- दरफ्त का काउंटर करने पहुंच सकते हैं।
sagarvani.com 9425172417
सागर। खुरई के बरोदिया- नोनागिर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इंट्री हो गई है। पुलिस – प्रशासन के सूत्रों के अनुसार डॉ. यादव बुधवार को गांव का दौरा कर मृतका अंजना यादव और राजेन्द्र अहिरवार के घर जाएंगे। जहां वे दोनों परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे। यहां बता दें कि मंगलवार को इस घटनाक्रम में तेजी आई है। पहले पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे। वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ट्वीट कर राज्य सरकार की आलोचना की। बरोदया नोनागिर पहुंच पटवारी ने कहा कि इस मामले की CBI जांच होना चाहिए।



