ब्रेकिंग न्यूज़

स्टंट के कारण हुई अंजना अहिरवार की मौत ! क्योंकि भाई ने भी ऐसा किया था

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के समक्ष मृतका के भाई बोला पिछली बार मैं, भी कूद गया था

sagarvani.com 9425172417

सागर। शव वाहन से कूदी बरोदिया नोनागिर निवासी युवती अंजना अहिरवार की मौत पर से कुहासा हटता दिख रहा है। दरअसल सोमवार को इस युवती के भाई रोहित अहिरवार ने पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह को बताया कि अगस्त 2023 में जब मेरे भाई लालू उर्फ नितिन अहिरवार की हत्या हुई थी। तब उसका शव लेकर जिस वाहन से हम लोग लौट रहे थे। उसे पुलिस ऐसे रास्ते से ले जाना चाह रही थी। जहां  लोग धरना-प्रदर्शन नहीं कर रहे हों।

मृत युवती अंजना अहिरवार।

मैंने वाहन चालक को मना किया और कहा कि दूसरे रास्ते से ले चलो। वह नहीं माना तो मैं चलते शव वाहन की खिड़की से कूद गया था। रोहित के इस बयान के अनुसार अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंजना भी खुद ही शव वाहन से कूदी होगी। इधर अधिकांश लोगों पर आपराधिक केस वाले इस परिवार ने बंदूक का लाइसेन्स मांगा है। युवक रोहित का कहना है कि बंदूक हो तो दुश्मन तत्वों में भय बना रहता है। खबर के साथ संलग्न वीडियो में इन तथ्यों की पुष्टि होती है। दूसरी ओर इस प्रकरण में पीड़ित परिवार से भेंट करने के लिए मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी कुछ समय बाद बरोदिया नोनागिर पहुंचने वाले हैं।

28/05/2024 समय – प्रातः 10.55 बजे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!