चर्चित

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित, 16 फरवरी को वोटिंग और रिजल्ट

सोमवार-बुधवार तक जमा होंगे नामांकन, 10 फरवरी को होगी नाम वापसी

sagarvani.com 9425172417

सागर। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज गया है चुनाव अधिकारी एवं सीनियर एडव्होकेट केपी दुबे ने शनिवार को चुनाव कार्यकम जारी कर दिया। जिसके अनुसार 16 फरवरी को मतदान होगा। उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार अंतिम मतदाता सूची में 1400 से अधिक अधिवक्ताओं को मतदान का अवसर मिलेगा। चुनाव अधिकारी एड. दुबे के अनुसार कल सोमवार से बुधवार तक तीन दिन नामांकन फार्म उपलब्ध रहेंगे। जिन्हें बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नवीन पुस्तकालय भवन स्थित चुनाव कार्यालय में जमा किया जा सकेगा। जो अधिवक्ता किसी कारणवश न्यायालय आकर वोटिंग नहीं कर सकते हैं। उन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी। जिसके लिए उन्हें 8 फरवरी को आवेदन करना होगा। यह पोस्टल बैलेट 15 फरवरी को चुनाव कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जमा होंगे।

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि बनने के लिए खर्च करना होंगे 5 हजार रुपए

जो अधिवक्तागण इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। उन्हें एक निर्धारित शुल्क देकर नामांकन फार्म खरीदना होगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए शुल्क 5 हजार रुपए तय की गई है। जबकि सचिव व सहसचिव के लिए 3 हजार रुपए, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 1500 रुपए शुल्क रहेगा। अतिरिक्त नामांकन फार्म और मतदाता सूची के लिए 100 – 100 रुपए का भुगतान अलग से करना होगा।

मतदाताओं के समक्ष बात रखने 9 फरवरी को होगा एक मंचीय कार्यक्रम निर्वाचन अधिकारी एड. दुबे के अनुसार नामांकन फार्म खरीदने से लेकर अधिकृत प्रत्याशियों के नाम की घोषणा 10 फरवरी तक पूर्ण हो जाएगी। लेकिन इससे एक दिन पहले 9 फरवरी को एकमंचीय कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें समस्त प्रत्याशी अपना परिचय देने के साथ स्वयं या पैनल को चुनने के लिए अपील कर सकेंगे। एड. दुबे के अनुसार 16 फरवरी को मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बार रूम क्रमांक-1 सिविल कोर्ट सागर में किया जाएगा। शाम 6.बजे से मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!