खबरों की खबरचर्चित
Trending

शहर के नामचीन दानवीर, सेठ,डॉक्टर नेता, कारोबारी पर जानलेवा हमला और अपहरण का केस दर्ज

गुरुओं को लेकर टीका-टिप्पणी वाली चिट्ठी को लेकर उपजा था 3 साल पहले विवाद

sagarvani.com9425172417

सागर। शहर के जैन समुदाय के कतिपय व्यवसायी, उद्यमी, डॉक्टर, पूर्व पुलिस अधिकारी, नेता, समाजसेवी वगैरह-वगैरह पर हत्या का प्रयास, बलवा, अपहरण का केस दर्ज हुआ है। रिपोर्टकर्ता ललितपुर(यूपी) निवासी एड.मुन्नालाल जैन सठयाना नाम के शख्स हैं। जिन्होंने यह FIR स्थानीय कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। एड. जैन का कहना है कि ब्रहमचारिणी रेखा जैन एवं डॉ. नीलम जैन दोनों निवासी श्री वि‌द्यासागर कॉलोनी, भाग्योदय तीर्थ के पास खुरई रोड , संजय जैन निवासी पठा मुहल्ला थाना बंडा, सुरेंद्र जैन मालथौन निवासी अंकुर कॉलोनी, मकरोनिया, अनिल नैनधरा जैन मंदिर के सामने, गोपालगंज, मुकेश कुमार जैन ढाना निवासी तीन बत्ती सागर, महेश बिलहरा निवासी गांधी चौक, बड़ा बाजार, ब्रहमचारी विनय बण्डा निवासी शान्तिनगर बण्डा सहित ललितपुर- जबलपुर के अन्य 11 नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों ने 29 दिसंबर 2022 की रात करीब 10 बजे मेरे नदीपुरा स्थित निज निवास पर पथराव कर फायरिंग की। ये लोग मेरा अपहरण कर मुझे जान से मारना चाहते थे। मैंने जैसे-तैसे दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मैंने ललितपुर व सागर के पुलिस अधिकारियों को पूरा मामला बताया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। लेकिन उन्होंने मेरी कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद मैंने जिला न्यायालय में परिवाद पेश किया। कोर्ट ने इस मामले में कोतवाली थाना जिला ललिलपुर को उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 363, 364, 367,307, 511, 120बी, 504, 506 ता०हि० थाना कोतवाली ललितपुर। प्रार्थनापत्र अन्तर्गत धारा 156 (3) जाफौ परिवर्तित धारा 173(4) भा०ना०सु०सं० 2023 के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए।

बेनामी चिट्ठियां हैं विवाद की जड़

ये पूरा मामला जैन समुदाय के अंदरूनी विवाद से जुड़ा है। बताया जाता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने समुदाय के पूज्य गुरुजी के संबंध में 2022 के दिसंबर में एक आपत्तिजनक पर्चा वायरल किया था। जिसके बाद संजय जैन, बंडा ने इस मामले में कोतवाली पुलिस थाना सागर में एक FIR कराई। इसी शिकायत के संदर्भ में पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस ललितपुर पहुंची थी। एड. मुन्नालाल जैन से सागर की पुलिस ने ललितपुर कोतवाली में बयान लिए थे। इसके बाद सागर की पुलिस दोबारा 29 दिसंबर 2022 को ललितपुर पहुंची। एड. मुन्नालाल का कहना है कि उपरोक्त लोगों ने मुझ पर पुलिस थाने में पर्चा संबंधी आरोप स्वीकारने का दबाव बनाया। लेकिन मैं नहीं माना। मैं घर आ गया तो इन सभी ने मेरे घर पर पथराव किया। अपहरण करने की कोशिश की। जान से मारने का प्रयास किया।

ललितपुर के इन लोगों पर केस  देवेंद्र कुमार कामरा, विनोद कुमार कामरा दोनों निवासी मुहल्ला सरदारपुरा, जैन बडे मन्दिर के पास, ललितपुर मनोज कुमार जैन (पंचमनगर) नईबस्ती ललितपुर, विजयकुमार जैन (कॉफी हाउस) निवासी नईबस्ती ललितपुर, श्रीशकुमार सिंघई पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंघई निवासी ललितपुर,मनीष कुमार जैन निवासी नदीपुरा ललितपुर, शैलेन्द्र सिंघई नझाई बाजार ललितपुर, अनूप जैन कैरू निवासी एम्ब्रोसिया कॉलौनी नदीपार ललितपुर, सन्तोष कुमार इमलिया निवासी सरदारपुरा ललितपुर, सम्भव सिंघई निवासी देवगढ रोड, रेलवे स्टेशन के पास ललितपुर, ब्रह्मचारी संजीव कटंगी निवासी कस्बा कटंगी, थाना कटंगी, जिला जबलपुर (म०प्र०) एवं सागर व ललितपुर के 20-25 अन्य अज्ञात लोग। 

17/03/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!