डीएनए रिपोर्ट आई, जैसीनगर में मासूम बच्ची के रेप और हत्या के संदेही पहचान
बहशी 8 अप्रैल को बच्ची को उठाकर ले गया था, रेप कर हत्या कर दी थी

sagarvani.com 9425172417
सागर। जैसीनगर के चांदौनी गांव में मिली मासूम बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने गांव के 7 लोगों के डीएनए सैम्पिल एफएसएल सागर भेजे थे। इनमें से एक व्यक्ति के डीएनए सेम्पिल, मृत बच्ची के शरीर पर डीएनए साक्ष्यों से मैच कर गए हैं। जैसीनगर पुलिस इस मामले में शुक्रवार को खुलासा करेगी। चर्चाओं के अनुसार जिस आदमी ने इस जघन्य घटनाक्रम को अंजाम दिया है। उसका बच्ची के घर अक्सर आना-जाना होता रहता था। जिसका फायदा उसने माता-पिता के बीच सोती बच्ची को अगवा कर उठाया। मौके पर मौजूद पालतू कुत्ता भी इसी कारण से नहीं भौंका।
झोपड़े में वारदात को अंजाम दिया, मौका मिलने पर फेंक दिया
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने बच्ची के साथ रात में ही रेप कर हत्या कर दी थी। लेकिन जैसे ही देररात को इस बच्ची के मां-बाप उसे ढूंढने के लिए सक्रिय हुए तो वह घबरा गया। चूंकि बच्ची के परिजन संदेही के पूर्व परिचित थे। इसलिए उन्होंने उसके झोपड़े की तलाशी नहीं ली। अगले दिन पुलिस आई तब भी वह बच्ची के शव को अन्यत्र छिपाए रहा। फिर मौके मिलने पर उसने रात के अंधेरे उसे एक खेत के पास फेंक दिया।
साइको का संदेह, पुरानी वारदातों के बारे में पूछताछ
डीएनए रिपोर्ट एसपी ऑफिस पहुंची है। मुमकिन है कि इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे, इसके पहले के घटनाक्रमों के बारे में भी पूछताछ करे। संदेह है कि उसने इसके पहले किसी मासूम का रेप किया हो या कोशिश की। चूंकि ग्रामीण परिवेश का मामला है। बच्चों के परिजन ने पुलिस से शिकायत नहीं की हो। इधर एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट मिल गई। जिसके आधार पर संदेही की पहचान की जा रही है। शुक्रवार को इस बारे में विस्तार से खुलासा किया जाएगा।
दो सप्ताह पहले वारदात, 7 लोगों के सेम्पिल भेजे
बीते 8 अप्रैल की रात को जैसीनगर थाना क्षेत्र के चांदौनी गांव के एक परिवार की चार वर्षीय मासूम रात को सोते समय गायब हो गई थी। बच्ची की मां की रात को ही नींद खुल गई। उसके बाद से लेकर अगले 24 घंटे तक खोजबीन के बाद तक उसका कोई पता नहीं चला। करीब डेढ़ दिन बाद इस बच्ची का शव, उसके रिश्तेदार के खेत पर बनी एक टपरिया के पास मिला था। पीएम में बच्ची से रेप की पुष्टि हुई थी।



