खबरों की खबरचर्चित

महाकुंभ मेला: भगदड़ के बावजूद बनारस तक जाएंगी ट्रेनें, सागरवाणीअपील, यात्रा टालना बेहतर

प्रयागराज की तरफ आवाजाही करने वाले सभी मार्गों कई-कई किमी लंबा जाम लगा, हजारों वाहन फंसे

सागर। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात प्रयाराज में चल रहे महाकुंभ मेला की भगदड़ में सरकारी आंकड़ों में 30 लोगों की मौत और 90 के घायल होने की खबर है। गैर-सरकारी स्रोत इस आंकड़े के कहीं अधिक होने का दावा कर रहे हैं। इधर इस मेले तक पहुंचाने के लिए बीना जंक्शन और राजस्थान से चलने वाले मेला स्पेशल गाड़ियों को अब तक रद्द नहीं किया गया है। मुख्य रेलवे स्टेशन सागर के मैनेजर जेपी वर्मा के अनुसार डीआरएम ऑफिस से इस संबंध में कोई सूचना नहीं है। इसलिए बीना रेलवे स्टेशन से न्यू कटनी जंक्शन तक चलने वाले डेली मेला स्पेशल, रोजाना चलने वाली कुर्ला-बनारस(कामायनी), साप्ताहिक हावड़ा-इंदौर(क्षिप्रा एक्सप्रेस), राजस्थान से इस शुक्रवार को जाने वाली एक अन्य मेला स्पेशल गाड़ी, अपने पूर्व निर्धारित तारीख व टाइम-टेबिल के अनुसार चलेगी। हालांकि इस संबंध में रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने स्पष्टीकरण दिया है कि बीती रात हुई घटना के बाद कुछ समय के लिए कुछेक ट्रेनों का रूट बदला गया था ताकि भीड़ का दबाव नियंत्रित किया जा सके। लेकिन अब हालात सामान्य होने को हैं, इसलिए किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया जा रहा।  सागरवाणी अपील: ट्रेन भले रद्द नहीं, लेकिन यात्रा टालना बेहतर विकल्प

सुभाषनगर निवासी अमितसिंह, महाकुंभ में पवित्र स्नान कर बुधवार रात करीब 8 बजे लौट आए। उन्होंने बताया कि संगम वाले स्थान या घाटों पर सबसे ज्यादा अफरा-तफरीह रही। मैं एक अन्य घाट पर था। जहां खुशकिस्मती से भीड़ का दबाव नहीं बना और मैं सकुशल लौट आया। निजी कार से इस यात्रा पर गए सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम से लेकर बुधवार सुबह तक प्रयागराज में आबादी का सैलाब सा आया हुआ है। इसके चलते अभी दो-तीन दिन और वहां की यात्रा करना ठीक नहीं है। मेला परिक्षेत्र में भले ही सुरक्षा समेत अन्य इंतजाम दुरुस्त कर लिए गए हों लेकिन इस शहर से देश के बाकी हिस्सों की तरफ जाने वाले मार्गों पर सिवाए जाम के कुछ नहीं है। इसके अलावा मप्र-राजस्थान समेत महाराष्ट्र व दक्षिणी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों का प्रमुख सड़क मार्ग चित्रकूट वाया से प्रयागराज बार्डर बंद कर दिया गया है। इसी तरह प्रयागराज के अन्य इंट्री वाले जिले कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर और मिर्जापुर बार्डर को भी बंद कर दिया गया है।

यह हैं प्रयागराज कीआवाजाही  वाले प्रमुख मार्गों में जाम के हालात

विभिन्न मीडिया स्रोतों के अनुसार मेला क्षेत्र तक आवाजाही करने वाले उपरोक्त आठों इंट्री पाइंट्स पर वाहनों का रेला लगा हुआ है। एक जानकारी के अनुसार भदोही में वाराणसी बॉर्डर पर 20 किमी लंबा जाम, चित्रकूट बॉर्डर पर 10 किमी लंबा जाम है, कौशांबी बॉर्डर पर सड़क से पार्किंग तक 50 हजार से ज्यादा वाहन रोके गए। फतेहपुर-कानपुर बॉर्डर पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। प्रतापगढ़ बॉर्डर पर करीब 40 हजार वाहनों को रोका गया। जौनपुर बॉर्डर के बदलापुर में पुलिस ने प्रयागराज जाने वाली सभी बसों को रोक दिया है। मिजापुर बॉर्डर में भी गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई। रीवा बॉर्डर पर भी 50 हजार वाहनों को रोका गया है।

30/01/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!