पीएम मोदी से जुड़े सवाल से क्यों डरते हैं डॉ. तोगड़िया!
2018 मेें भी रो-रोकर अज्ञात के खिलाफ डर जाहिर कर चुके हैं

sagarvani.com 9425172417
सागर। हिंदुत्व के पैराकोर प्रवीण तोगड़िया सनातन के कल्याण के लिए जमा की जाने वाली रकम लेने आए हुए हैं। इन दिनों वे अंतराष्ट्रीय हिंदु परिषद के अगुवा के रोल में हैं। रस्म थी सो स्थानीय संगठन पदाधिकारियों ने पत्रकारों को आमंत्रित कर लिया। सवाल-जवाब का दौर शुरु हुआ। लेकिन ये क्या…. खुद को हिंदु और हिंदुत्व का सबसे बड़ा रक्षक बताने वाले डॉ. तोगड़िया, प्रधानमंत्री मोदी से डरते हैं! भरोसा कराने के लिए इस खबर के साथ एक वीडियो भी अटैच है।
जिसमें उनसे पूछा गया कि आप, क्या आपका संगठन पूरे समय मंदिर बनाने, कब्जे हटवाने की बात करता रहेगा। हिंदुओं की आर्थिक मजबूती के बारे में कुछ नहीं करेंगे।आप अपने पुराने संगी-साथी पीएम नरेंद्र मोदी से 2 करोड़ नौकरियों के वायदे के बारे में क्यों नहीं पूछते। अब जवाब जानिए। डॉ. तोगड़िया बोले, यह सवाल आप पीएम मोदी से करिए। जब उनसे कहा गया कि यह सवाल भी तो हिंदुओं के कल्याण से जुड़ा हुआ है। तब उन्होंने आधा-अधूरा जवाब दिया कि अभी मंदिर बनवाया है। अब कल्याण की दिशा में काम करेंगे। बहरहाल, इस सवाल के जवाब के बाद उन्होंने इस सवालकर्ता पत्रकार से स्पष्टï शब्दों में बोल दिया कि मैं आपके दूसरे सवालों का जवाब नहीं दूंगा। बहाना ये लिया कि दूसरे लोग पूछ नहीं पा रहे। अंदाजा लगाया जा सकता है कि डॉ. तोगड़िया को शायद ये डर था कि सामने वाला कहीं फिर पीएम मोदी से जुड़ा कोई सवाल नहीं पूछ ले। ये बात और है कि वह पीएम मोदी के फेवर में हर दूसरे मिनट में श्री राम मंदिर के बनने की बात दोहराते रहे।
2018 में रो-रोकर एनकाउंटर का डर जता चुके हैं
डॉ. तोगड़िया सदैव डरते रहे हैं। ऐसा कहना भी ठीक नहीं है। गंगा-जमुनी में से वह जमुनी सोच वालों के खिलाफ जब भी मौका मिलता था, खूब आग उगलते थे। लेकिन वर्ष2018 में जैसे ही उनसे विश्व हिंदु परिषद की कमान छिनी तो वह शक्तिहीन से हो गए। इसी दौरान उन्हें लगने लगा कि, उनकी हत्या हो सकती है। आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने इसके लिए किसी भी अल्पसंख्यक या हिंदुत्व विरोधी संगठन पर शक नहीं जताया। समझदारों के लिए इशारा काफी है कि वे किस से डर रहे थे। बहरहाल, पीसी के दौरान उन्होंने कुछेक और बातें भी कही। मसलन ये कि हिंदुओं की तरक्की के लिए हनुमान चालीसा डेवलपमेंट ऑफिसर बना रहे हैं। जो हिंदुओंं की शिक्षा, स्वास्थ्य की दिशा में काम करेेंगे। यानी यहां भी डॉ. तोगड़िया इस बहुसंख्यक समुदाय की आर्थिक मजबूती को लेकर शायद कोई काम नहीं करेंंगे। आगे वे बोले कि धार जिले की भोजशाला में देवी सरस्वतीजी का मंदिर है। काशी की ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदु शिवलिंग के प्रमाण मिले हैं। शहर के सदर क्षेत्र में हुए बवाल की उन्हें जानकारी है। फिर ऐसे मौके नहीं आए। इसलिए हिंदु स्वयं को मजबूत बनाएं। बीच-बीच में वह भारत को हिंदु राष्ट बनाने की बात भी बोलते रहे।
02/04/2024



