ब्रेकिंग न्यूज़

श्री बागेश्वर धाम में युवक ने लगाई फांसी, बेटे के हाथ उठाने से था नाराज

कटनी निवासी था मृतक, ससुर ने बताया मेरी बेटी और नाती से करता था मारपीट

sagarvani.com9425172417

छतरपुर। जिले के जाने माने तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा भंडारे के पीछे बुधवार सुबह एक 27 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों के अनुसार युवक घर से लड़ाई झगड़ा करके आया था। जिसके ब बाद आज सुबह उसका शव मिला। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे बागेश्वर धाम चौकी प्रभारी ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई हैं। गरसम हरैया तहसील निवासी राम प्रसाद पिता कंछेदी लोधी (27) का शव बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा भंडारे के पीछे फांसी के फंदे पर लटका मिला। बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने बताया कि युवक घर में झगड़ा करके आया था।

परिजन बोले- दो दिन पहले घर से झगड़ा कर भागा था

बागेश्वर धाम चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि युवक के ससुर के अनुसार वह दो दिन पहले घर पर मारपीट करके धाम भाग आया था। इसके बाद भी उसका क्रोध शांत नहीं हुआ तो उसने यहां पर आकर सुसाइड कर ली। चौकी प्रभारी ने बताया कि यह धाम पर कब आया था और कब से रुका था, यह जानकारी किसी को नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल बॉडी को पीएम के लिए राजनगर अस्पताल केंद्र भेज दिया है।

सुसाइड नोट में लिखा- घर पर बच्चे से मार खाकर निकला हूं

पुलिस ने बताया कि युवक रामप्रसाद लोधी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा हैं कि मेरा नाम राम प्रसाद लोधी है, मैं कटनी जिले का रहने वाला हूं। मैं अपने बच्चे से घर पर मार खाकर निकला हूं और यहां बालाजी सरकार को अपना शरीर समर्पण कर रहा हूं। इसमें मेरी पत्नी की कोई गलती नहीं है, वह निदर्दोष है। पुलिस ने बताया की युवक ने नोट में अपने परिजनों के कुछ मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। मामले की जांच जारी है। युवक कटनी जिले के गरसम हरैया तहसील में रहता था। उसकी कैमोर के भटूरा क्षेत्र में क्रेशर प्लांट के पास एक किराना दुकान है। करीब दो साल पहले वह रीवा में किसी फैक्ट्री में कार्य करता था। चार दिन से अपने घर से लापता हो गया था।

03/10/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!