बीना विधायक की सफाई…. मैं तो तीन दिन से अस्पताल में भर्ती थी, ट्रोलर बोले फिर प्रदेशाध्यक्ष- मंत्री के ऑफिस कौन गया था
वायरल ऑडियो में गाली-गलौज व धमकी को लेकर महिला विधायक ने सफाई दी

sagarvani.com9425172417
सागर। ऑडियो वायरल होने के बाद बीना की विधायक निर्मला सप्रे ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। उनका कहना है कि शनिवार को जो ऑडियो वायरल हुआ है। वहAl के जरिए तैयार किया गया है। क्योंकि मैं तो तीन दिन से भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती थी। शनिवार को छुट्टी हुई तो इस बारे में जानकारी मिली। निर्मला सप्रे का कहना है कि ऑडियो क्लिप आधा -अधूरा है।
इस ऑडियो को वायरल करने वाले और इंदौर पुलिस थाने में शिकायत करने वाले हरिकिशन सेन को विधायक सप्रे ने अपने भाई समान बताया है।
निर्मला सप्रे ने बीना के युवक को धमकाया, इंदौर के थाने में शिकायती आवेदन पहुंचा
उनका कहना है कि वह जल्द एसपी ऑफिस पहुंचेंगी और शिकायत करेंगी। बीना विधायक की सफाई सामने आते ही उनकी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरु हो गई।
बीना क्षेत्र के सोशल मीडिया यूजर लिख रहे हैं कि माना कि विधायक जी तीन दिन से अस्पताल में भर्ती थीं। फिर उनके फेसबुक, X एकाउन्ट पर अपलोडेड फोटोज में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, डिप्टी सीएम, मंत्री समेत पार्टी पदाधिकारियों से कौन मिल रहा था। क्या वायरल ऑडियो की तरह ये फोटो भी Al के जरिए तैयार कराए गए हैं।
06/07/2025



