बीबी को मौसेरे-ममेरे भाइयों संग सेल्फी का शौक, अब तलाक देने पर तुली
खुला माहौल पसंद, बगैर सहमति गर्भ गिराया, झूठे मामले में फंसाने की धमकी

sagarvani.com 9425172417
सागर। बीबी कीरिश्तेदार युवकों साथ सेल्फी फोटो लेने की आदत समेत अन्य विवादों से परेशान एक पति ने पत्नी की शिकायत जिला महिला पुलिस थाने में की है। मुस्लिम समुदाय के दंपती से जुड़ी यह शिकायत थाना मोतीनगर क्षेत्र के विवेकानंद वार्ड से आई है। यहां रहने वाले एक युवक रेहान का कहना है कि मेरा निकाह जून 2023 में खुरई निवासी निशा खान नाम की युवती से रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। रेहान का कहना है कि निशा ने पत्नी धर्म को नहीं निभाया। वह मेरे साथ करीब 40 दिन रही। इसके बाद वह सागर में रहने वाली मौसी तो कभी मामा के घर पर रुकी रही। मैंने भी शुरु-शुरु में इस बात पर आपत्ति नहीं ली कि नई-नई शादी हुई है। आने-जाने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन बाद में मैंने देखा कि वह मेरी चुप्पी का नाजायज फायदा उठा रही है।
खुला माहौल पसंद, भाइयों के साथ लेती है अशोभनीय सेल्फी फोटो
रेहान का कहना है कि निशा, शुरु से ही आजाद ख्यालों वाली लड़की थी। शुरु में उसने मुझे इसका अहसास नहीं होने दिया। लेकिन मैंने देखा कि वह सुबह जल्दी उठने के बजाय 10-11 बजे तक सोती रहती है। वह अक्सर मौके ढूंढती थी कि उसे कब अपने जीजा या मौसी के युवा लड़कों के साथ घूमने मिले। वह उनके साथ कभी सिर जोड़ तो कभी कंधे पर हाथ रखवा-रखवाकर सेल्फी फोटो लेती। अगर उसे ऐसा करने से मना करो तो वह खुरई से अपनी मां व सागर में रहने वाले अन्य रिश्तेदारों को बुला लेती। ये सभी आकर मुझ पर दबाव बनाने लगते।
बगैर सहमति गर्भ गिराया, झूठे मामले में फंसाने की धमकी
पुलिस को दिए गए आवेदन में युवक रेहान का कहना है कि कुछ महीने पहले मेरी पत्नी निशा गर्भवती थी। हम दोनों खुश थे। इसी दौरान वह खुरई स्थित मायके गई। फिर जाने क्या हुआ। उसने मुझे फोन पर कहा कि मुझे अब तुम्हारे साथ नहीं रहना है। मेरे गर्भ में पल रहे इस बच्चे ने जन्म लिया तो हम दोनों को परेशानी होगी। इसलिए मैं, यह बच्चा गिरा रही हूं। मैंने उसे तुरंत रोका और कहा कि वह बच्चा हम दोनों का है। इसलिए तुम ऐसा कुछ नहीं करोगी। अन्य रिश्तेदारों से भी उसे समझाइश दिलाई। लेकिन उसने बच्चा गिरा ही दिया। अब वह बोल रही है कि मेरा पीछा छोड़ दो। मैं वही करूंगी जो मेरी मां, मौसी और मामा बोलेंगे।
अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती हूं। इसके बाद अगर तुमने मुझ पर किसी किस्म का दबाव डाला तो मैं पुलिस में रिपोर्ट कर तुम्हें किसी गंभीर मामले में फंसवा दूंगी। इधर इस मामले में महिला पुलिस थाना प्रभारी आनंदसिंह का कहना है कि आवेदन काउंसिलिंग योग्य है लेकिन पुलिस थाने में यह व्यवस्था नहीं है। फिर भी दोनों पक्षों को बुलाया गया है। उनके बयान लेने के बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
– निजता बनाए रखने के लिए खबर में उल्लेखित व्यक्तियों के नाम बदल दिए गए हैं।
– समाचार के लिए फोटो गूगल से साभार प्राप्त कर प्रतीकात्मक रूप से उपयोग किए गए है।
20/05/2024



