ब्रेकिंग न्यूज़

सागर पुलिस लाइन में आरक्षक ने पेड़ पर फांसी लगाई

मौके पर पहुंचे RI व अन्य पुलिसकर्मी

sagarvani com 9425172417

सागर। पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने मंगलवार सुबह फांसी लगा ली। आरक्षक का नाम वीरेंद्र जाट (45) है।आसपास के लोगों ने उसका शव,  लाइन के अस्पताल के बाहर लगे पेड़ से टंगा देखा। मौके पर पहुंचे RI व अन्य को घटनाक्रम की वजह नहीं मालूम है। चर्चा है कि करीब 4 महीने पहले उससे पुलिस लाइन के पानी का टैंकर वाहन पलट गया था। जिसकी विभागीय जांच भी चल रही थी ।

मृतक वीरेंद्र के सहकर्मियों के अनुसार उसके परिवार दो लड़कियां हैं। इधर जैसे ही वीरेंद्र के परिजन को उसकी मौत की खबर मिली वे रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। आरंभिक जानकारी के अनुसार उन्हें भी वीरेंद्र द्वारा उठाए गए इस कदम के कारणों का पता नहीं है।14/05/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!