चर्चितचौपाल/चौराहाविविधासाहित्य और संस्कृति

जैनों के एक “शिष्ट-सभ्य” ग्रुप ने इंदौर के मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक इमारत में कर डाली क्रिश्चियनों वाली “भूतिया पार्टी “

इमारत से छेड़छाड़ के विरोध में डॉक्टर्स - नर्स ने सड़क पर उतर जताया विरोध

sagarvani.com9425172417

 इंदौर। शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित ऐतिहासिक किंग एडवर्ड बिल्डिंग में हुई सीक्रेट हैलोवीन पार्टी को लेकर बवाल मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार  एक जैन सोशल ग्रुप “एलिगेंट” ( हिंदी में शिष्ट या सभ्य) ने इस बिल्डिंग में बीते दिनों इस पार्टी का आयोजन किया। आयोजकों ने बिल्डिंग के ऐतिहासिक महत्व को नजर अंदाज करते हुए गंदे, डरावने व अश्लील चित्र व स्लोगन बना दिए।  दीवारों पर स्प्रे पेंट, हड्डियों के ढांचे और खून जैसा दिखाने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया। इधर इस पार्टी की खबर जैसे ही कॉलेज प्रशासन को लगी तो टीचर एसोसिएशन ने बाकायदा विरोध करते हुए आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। इधर कांग्रेस ने इस आयोजन के विरोध स्वरूप कॉलेज के इस हिस्से में पहुंच कर लोभान की धूनी दी और गंगा जल छिड़का। कांग्रेस ने भी आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 पार्टी हुई या नहीं कॉलेज प्रबंधन       बेखबर                               इस मामले में कॉलेज प्रबंधन के सामने एक जैन सोशल ग्रुप का नाम सामने आया है। इस बारे में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित ने कहा, ” जैन सोशल ग्रुप ने इस प्रकार की पार्टी की अनुमति मांगी थी और उन्हें उस ऐतिहासिक इमारत को विजिट करने की परमिशन दी गई थी। लेकिन जब वहां इस तरह की पार्टी होने की बात पता चली तो उनकी अनुमति रद्द कर दी गई।” हालांकि, टीचर्स एसोसिएशन व दूसरे छात्र संगठनों का दावा है कि अनुमति के बाद भी वहां पार्टी हुई और ऐतिहासिक इमारत से छेड़छाड़ करते हुए अंदर भुतहा माहौल बनाकर पार्टी का आयोजन किया गया। मीडिया ने जब ऐतिहासिक इमारत के अंदर के हाल पर डीन से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ” मैं जैन सोशल ग्रुप्स के रीप्रजेंटेटिव्स से बता करूंगा और फिर आगे कुछ कहूंगा।  वहीं एमजी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए डीन को ज्ञापन देकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। उनके इस विरोध प्रदर्शन का नर्सेस एसोसिएशन समेत अन्य चिकित्सकीय संगठनों भी समर्थन किया है।

क्या होती है हैलोवीन पार्टी?

हैलोवीन पार्टी वेस्टर्न कल्चर का हिस्सा है ज्यादातर विदेशी ईसाई समुदाय इसे मनाते हैं, जिसमें लोग डरावनी वेशभूषा में पार्टी की जाती है। हैलोवीन को ऑल हैलोवीन, ऑल हेलोस ईवनिंग और ऑल सेंट्स ईव भी कहा जाता है. हैलोवीन की शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड से मानी जाती है। ईसाई धर्म में मान्यता है कि जब हैलोवीन मनाया जाता है तब मृतकों और पूर्वजों की आत्मा विचरण करती हैं।ऐसे में भूतों की वेशभूषा में पार्टी करने से पूर्वजों की आत्माओं को शांति मिलती है। 

25/10/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!